Sunday, August 25, 2024

बेवा और मिस्कीन की मदद करने पर सवाब


बेवा और मिस्कीन की मदद करने पर सवाब

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया :

“बेवा और मिस्कीनों की जरुरत पूरी करने वाला, अल्लाह के रास्ते के मुजाहिद की तरह या तो दिन में रोजा रखने वाले और रात भर नमाज़ पढ़ने वाले की तरह है।”

[ बुखारी : ६००६ ]

हज के दौरान गुनाहों से बचना


हज के दौरान गुनाहों से बचना

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“जिस ने हज के दौरान बीवी से न जिमा किया और न ही किसी छोटे बड़े गुनाह का इर्तिक़ाब किया, तो उसके पिछले सारे गुनाह माफ़ कर दिए जाएंगे।”

[तिर्मिज़ी : 811, अन अबी हरेराह (ऱ.अ)]

एक दूसरी रिवायत में है के वह शख्स हज से ऐसा वापस होता है जैसा उस दिन था जिस दिन मां के पेट से निकला था।

[बुखारी : 1820, अन अबी हुरैरह (ऱ.अ)]

इल्म हासिल करना फ़र्ज़ है




इल्म हासिल करना फ़र्ज़ है


रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्मायाः

"इल्म हासिल करना हर मुसलमान पर फर्ज है।”

[इब्रे माजा: 224, अन अनस बिन मालिक (र.अ) ]

सफा और मरवाह की सई करना



सफा और मरवाह की सई करना


रसूलुल्लाह (ﷺ) (सफ़ा और मरवाह) की सई करते हुए सहाबा से फर्मा रहे थे के सई करो, क्योंकि अल्लाह तआला ने सई को तुम पर लाज़िम करार दिया है।

[मुस्नदे अहमद : 26821, अन हबीबा बिन्ते तजज़ा (ऱ.अ)]

इस्लाम की बुनियाद




इस्लाम की बुनियाद

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया : इस्लाम की बुनियाद पांच चीज़ों पर है :

(1) इस बात की गवाही देना के अल्लाह के अलावा कोई माबूद नहीं और मोहम्मद (ﷺ) अल्लाह के रसूल है। (2) नमाज़ अदा करना। (3) ज़कात देना। (4) हज करना। (5) रमज़ान के रोजे रखना।

[बुखारी: 8, अन इने उमर (र.अ)]

मीकात से एहराम बांध कर गुज़रना



मीकात से एहराम बांध कर गुज़रना

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :

"कोई शख्स बगैर एहराम बांधे हुए मीकात से न गुजरे।"

[मुसनफ़े इब्रे अबी शैवा : 4/509]

फायदा: खान-ए-काबा से कुछ फ़ास्लों पर चंद जगहें हैं जहां से एहराम बांधते हैं इन्हें "मीकात" कहा जाता है। यहां से गुजरते वक्त मक्का से बाहर रहने वालों पर ऐहराम बाँधना लाज़िम है।

Sunday, April 18, 2021

सूर - ए - इख्लास तिहाई कुरआन के बराबर है

एक अहेम अमल की फजीलत


 
 सूर - ए - इख्लास तिहाई कुरआन के बराबर है 

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया : - " क्या तुम में से कोई यह नहीं कर सकता के एक रात में तिहाई कुरआन पढ़ ले ? " सहाब - ए - किराम ने अर्ज किया : भला कोई कैसे तिहाई कुरआन पढ़ लेगा ? आपने फर्माया : - सूरह इखलास तिहाई कुरआन के बराबर है । " 
[ मुस्लिम : 1886 , अन अबी दरदा ( र.अ )]


Friday, April 9, 2021

फ़ितना व फ़साद करने की सजा

एक गुनाह के बारे में 




फ़ितना व फ़साद करने की सजा 

कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है : 
" जो लोग अल्लाह और उसके रसूल से लड़ते हैं , जमीन में फ़साद करने की कोशिश करते हैं , ऐसे लोगों की बस यही सज़ा है के वह क़त्ल कर दिए जाएँ या सूली पर चढ़ा दिए जाएँ या उन के हाथ और पाँव मुखालिफ जानिब से काटे जाएँ या वह मुल्क से बाहर निकाल दिए जाएँ । यह सज़ा उन के लिए दुनिया में सख्त रुस्वाई का ज़रिया है और आखिरत में उन के लिए बहुत बड़ा अज़ाब है । " 
[ सूर - ए - माइदा : 33 ]

Sunday, April 4, 2021

अपना तहबंद आधी पिडलियों तक ऊंचा रखा करो

नबी की नसीहत 



 
अपना तहबंद आधी पिडलियों तक ऊंचा रखा करो 

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया : “ अपना तहबंद आधी पिडलियों तक ऊंचा रखा करो , अगर इतना ऊँचा ना रख सको तो कम अज कम टखनो से ऊपर रखा करो । " 
[ अबु दाऊद : 08 , जाबीर बिन सुलैम ( र.अ ) ]