Friday, October 18, 2024

और जब बीमार पड़ता हूँ



और जब बीमार पड़ता हूँ


AND WHEN I AM ILL, IT IS HE WHO CURES ME

और जब बीमार पड़ता हूँ तो वही मुझे शिफा इनायत फरमाता है

AL QUR'AN 2,26:80

अल्लाह ही के क़ब्ज़े में आसमानों और ज़मीन की सल्तनत है



और यह भी सच है कि अल्लाह ही के क़ब्ज़े में आसमानों और ज़मीन की सल्तनत है, उसी के इख़्तियार में ज़िन्दगी और मौत है, और
तुम्हारा कोई हिमायती व मददगार ऐसा नहीं है जो तुम्हें उससे बचा सके.


सूरह अत-तौबा 9:116

अल्लाह ही है जो अपने बन्दों की तौबा क़बूल करता है,




क्या इन लोगों को मालूम नहीं है कि, वह अल्लाह ही है जो अपने बन्दों की तौबा क़बूल करता है, और इनकी ख़ैरात (सदका) को क़बूल करता है, और यह कि अल्लाह बहुत माफ़ करनेवाला और रहम करनेवाला है ?
[SURAH 9 AT-TAUBAH AYAH 104]


DO THEY NOT KNOW THAT IT IS ALLAH WHO ACCEPTS REPENTANCE FROM HIS SERVANTS AND RECEIVES CHARITIES AND THAT IT IS ALLAH WHO IS THE ACCEPTING OF REPENTANCE, THE MERCIFUL?

Sabr Aur Namaz



Allah Ta'ala Ne Farmaya

Sabr Aur Namaz
Madad Talab Karo Ke Saath

(Quran-2:45)

नमाज कायम करो



AND TO ESTABLISH PRAYER AND FEAR HIM." AND IT IS HE TO WHOM YOU WILL BE GATHERED.

नमाज़ क़ायम करो और उसकी नाफरमानी से बचो, उसी की तरफ़ तुम समेटे जाओगे

Al Quran 6:72

और जो कोई अल्लाह से डरेगा,




और जो कोई अल्लाह से डरेगा, अल्लाह उसके लिए मुश्किल से निकलने का कोई रास्ता पैदा कर देगा

अल कुरान 65:2

रोते हुए सजदे


 रोते हुए सजदे


WHEN THE VERSES OF THE MOST MERCIFUL WERE RECITED TO THEM, THEY FELL IN PROSTRATION AND WEEPING.

जब रहमान की आयतें उनको सुनाई जातीं तो रोते हुए सजदे में गिर जाते थे।

AL-QUR'AN(19:58)


Khoob Quran Padho




Aur Quran Ko Khoob Thaher Thaher Kar Padho.

Quran, 73:4

अल्लाह शहराग से भी जायदा करीब है




और बेशक हम ही ने इंसान को पैदा किया और जो खयालात उसके दिल में गुजरते हैं हम उनको जानते है और हम तो उसकी शहराग से भी ज्यादा क़रीब हैं
सुरह काफ 16

औरत पर सबसे ज़्यादा हक़ उसके शौहर का है।




नबी करीम (ﷺ) ने फ़रमाया : -

औरत पर सबसे ज़्यादा हक़ उसके शौहर का है।

हाकिम #4/150

जब रहमान की आयतें उनको सुनाई जातीं तो





जब रहमान की आयतें उनको सुनाई जातीं तो रोते हुए सजदे में गिर जाते थे।

अल कुरान 19:58

और मेरी रहमत हर चीज़ पर छाई हुई है



और मेरी रहमत हर चीज़ पर छाई हुई है

MY MERCY ENCOMPASSES ALL THINGS.

और मेरी रहमत हर चीज़ पर छाई हुई है।
QUR'AN (7-156)

Saturday, June 22, 2024

On judgement day







and their hands will speak to Us,
Surah Yaseen 65


Surah Yaseen, Ayah 65 from the Quran states:

"On that Day We will seal over their mouths, and their hands will speak to Us, and their feet will testify about what they used to earn."

This verse highlights the Day of Judgment when human bodies will testify against them, revealing the truth about their actions.