Monday, September 16, 2024

जमात से नमाज़ अदा करना

जमात से नमाज़ अदा करना
एक फर्ज के बारे मेंजमात से नमाज़ अदा करनारसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:“जिस ने तक्बीरे ऊला के साथ चालीस दिन तक अल्लाह की रज़ा के लिए जमात के साथ नमाज़ पढी उस के लिये दोजख से...

Sunday, August 25, 2024

इल्म हासिल करना फ़र्ज़ है

इल्म हासिल करना फ़र्ज़ है
इल्म हासिल करना फ़र्ज़ हैरसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्मायाः"इल्म हासिल करना हर मुसलमान पर फर्ज है।”[इब्रे माजा: 224, अन अनस बिन मालिक (र.अ)...

सफा और मरवाह की सई करना

सफा और मरवाह की सई करना
सफा और मरवाह की सई करनारसूलुल्लाह (ﷺ) (सफ़ा और मरवाह) की सई करते हुए सहाबा से फर्मा रहे थे के सई करो, क्योंकि अल्लाह तआला ने सई को तुम पर लाज़िम करार दिया है।[मुस्नदे...

इस्लाम की बुनियाद

इस्लाम की बुनियाद
इस्लाम की बुनियादरसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया : इस्लाम की बुनियाद पांच चीज़ों पर है :(1) इस बात की गवाही देना के अल्लाह के अलावा कोई माबूद नहीं और मोहम्मद (ﷺ) अल्लाह के रसूल...

मीकात से एहराम बांध कर गुज़रना

मीकात से एहराम बांध कर गुज़रना
मीकात से एहराम बांध कर गुज़रनारसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :"कोई शख्स बगैर एहराम बांधे हुए मीकात से न गुजरे।"[मुसनफ़े इब्रे अबी शैवा : 4/509]फायदा: खान-ए-काबा से कुछ फ़ास्लों...