Thursday, April 4, 2024

Roza Kholne ki Dua




Roza Kholne ki Dua

Bismillah-Hirrahman-Nirrahim 

Zahabaz-zama' u wabtallatil uruqu wa sabatal-ajru in-sha-Allah

प्यास खत्म हुई, रगे तर हो गयी और रोजे का सवाब इंशाअल्लाह पक्का हो गया.

HADITH

Sunan Abu Dawud Hadees no: 2357





Wednesday, April 5, 2023

"रोजेदार के लिये एक दुआ ऐसी होती है जो रद्द नहीं होती । "



रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया

"रोजेदार के लिये रोज़ा खोलते वक़्त एक दुआ ऐसी होती है जो रद्द नहीं होती । "
हज़रत अबदुल्लाह बिन अम्र (रज़ि.) ये दुआ किया करते थे



,"अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका बिरहमति कल्लत वसीअत कुल्ला शैइन, अन-तगफिल

"ऐ अल्लाह ! मैं तेरी रहमत के ज़रिए सवाल करता हूं, जो हर चीज़ को ढांपे हुए है, कि मुझे माफ़ कर दे।

[सुनन इब्ने माजह: 1753 | हसन ]

Saturday, March 25, 2023

"इफ़्तारी के बाद ये दुआ पढ़ना सुन्नत हैं"




"इफ़्तारी के बाद ये दुआ पढ़ना सुन्नत हैं"

"ज़हबज़ - ज़मा वब तल्लतिल उठक व सबतल - अजक इंशा अल्लाह"

"प्यास ख़त्म हो गई, रगे तर हो गई और रोज़े का सवाब इन्शा अल्लाह पक्का हो गया।"

[सुनन अबु दावूद: 2357]



Saturday, April 16, 2022

तरबूज़: गर्मी का तोड़



तरबूज़: गर्मी का तोड़

हज़रत आइशह रदियल्लाहु अन्हा फ़रमाती हैं:

आप (ﷺ) तरबूज़ को तर खजूर के साथ मिलाकर खाया करते थे और फ़रमाया करते थे: 
" हम खजूर की गर्मी को तरबूज़ की ठंडक से, और तरबूज़ की ठंडक को खजूर की गर्मी से तोड़ते हैं."

Sunnan Abu Dawood Hadees No 3836