ऐ लोगो जो ईमान लाए हो तुम पर रोज़े फ़र्ज़ कर दिये गए, जिस तरह तुमसे पहले नबियों के माननेवालों पर फ़र्ज़ किये गए थे। इससे उम्मीद है कि तुममें परहेज़गारी की सिफ़त गुण पैदा...
रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फरमायातुम्हारा रब फ़रमाता है:- इब्ने आदम का हर अमल (रमज़ान में) बढ़ा दिया जाता है, नेकी दस गुना से सात (700) गुना तक बढ़ा दी जाती है ।।SAHIH MUSLIM HADEES...
रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फरमाया" नाकाम हो गया वो शख़्स जिस पर रमज़ान का महीना आकर चला गया लेकिन वो अपनी मग़फ़िरत नही करा सका।। "जामे तिरमिजी हदीस नंबर : 3...