Tuesday, April 9, 2024

लैलुतल-क़द्र की तलाश करो


लैलुतल-क़द्र की तलाश करो

अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फ़रमाया: 

मुझे शब-ए-क़द्र ख्वाब में दिखाई गई लेकिन फिर मुझ से भुला दी गईं लेहाज़ा तुम इससे रमजान के आखिरी अशरा की तक रातो में तलाश करो।” 
{Ibn e Maja Haades1766}

आप (ﷺ) ने फ़रमाया:

" शब-ए-क़द्र को रमज़ान की आखरी अशरे की रातों (21, 23, 25, 27, 29) में तलाश करो।" 
{Bukhari 2017}

NOTE:- इससे मालूम हुआ कि वो मख़सूस रात दिखाई गई फिर आप से भुला दि गई, इसमे मसलेहत ये भी है के लोग इस रात की तलाश में जयदा से जयदा इबादत और जिक्र इलाही में मशगूल रहे।"



Sunday, March 31, 2024

Lailatul Qadr Ki Dua



Lailatul Qadr Ki Dua


Hazrat Ayesha Raziyallahu Anha se Riwayat hai Maine poocha "Ya Rasoolullah (ﷺ) Agar main Lailatul Qadr paalun to kaunsi Dua padhun?? 

Rasoolullah (ﷺ) ne farmaya,
Allahumma innaka afuwwun tuhibbul afwa fa'fu annee
(Ibne Majah)

"Ya Allah Tu Maaf Farmaane Wala Hai, Maaf Karna Pasand Karta Hai, Lihaza Mujhe Maaf Farma"

Sunday, April 16, 2023

शब-ए-क़द्र की रातों में कसरत से इबादत में गुजारो




Laylatul-Qadar

उम्मुल मोमिनीन हज़रत आईशा रज़ि फरमाती हैं..

जब रमज़ान का आख़िरी अशरा आता तो नबी अपना तहबंद मज़बूत बाँधते यानी अपनी कमर पूरी तरह कस लेते और उन रातों में आप ख़ुद भी जागते और अपने घर वालों को भी जगाया करते थे।
SAHIH BUKHARI HADEES NO 2024


NOTE:- इसका मतलब शिर्फ़ खुद ही नही बल्कि अपने बच्चो और अपने घर वालो को इसके तरफ तवज्जो डालना चाहिए, और जागने से मुराद शब-ए-क़द्र की रातों में कसरत से इबादत में गुज़र देना है..!!

Friday, April 29, 2022

लैलतुल क़द्र में क्या दुआ करना चाहिए?


लैलतुल क़द्र में क्या दुआ करना चाहिए?

हज़रत आइशा रज़ि अल्लाहु अन्हा फ़रमाती है: मैन पूछा! ये अल्लाह (ﷺ) के रसूल अगर मुझे ये मालूम हो जाये के कौन सा रात लैलतुल क़द्र है तो मैं उस रात में क्या कहूँ?

अल्लाह के रसूल (ﷺ) फ़रमाया:- ये कहो:

{अल्लाहुम्मा इन्नाका 'अफुव्वुन तुहिबुल' आफ्वा फा 'फू' आनी}

"ऐ अल्लाह तू बड़ा माफ करने वाला है, माफ़ करने को पसंद करता है, बस मुझे माफ़ करदे"

जाम ए तिर्मिज़ी हदीस नंबर 3513

Wednesday, April 27, 2022

लैलतुल क़द्र की निशानिया



लैलतुल क़द्र की निशानिया:


1. " जिस रात लैलतुल क़द्र होगा उसके अगले दिन सूरज बिना किरण के निकलेगा "
SAHIH MUSLIM HADEEA NO 2633


2. " जिस रात लैलतुल क़द्र होगा उसके रात को चाँद एक प्लेट के पीछे के तरह निकलेगा "
SAHIH MUSLIM HADEES NO 2635


3. " लैलतुल क़द्र की रात को न ज़्यादा गर्मी होगी और न ज़्यादा ठंडी होगी लेकिन वो शख़्वात की रात होगी और अगले सुबह सूरज कमज़ोर और लाल रंग का निकलेगा”
TABRANI


4. "लैलतुल क़द्र वाले दिन को या रात को बारिश हो सकती हैं”
SAHIH MUSLIM HADEES 2631