Friday, April 29, 2022

लैलतुल क़द्र में क्या दुआ करना चाहिए?


लैलतुल क़द्र में क्या दुआ करना चाहिए?

हज़रत आइशा रज़ि अल्लाहु अन्हा फ़रमाती है: मैन पूछा! ये अल्लाह (ﷺ) के रसूल अगर मुझे ये मालूम हो जाये के कौन सा रात लैलतुल क़द्र है तो मैं उस रात में क्या कहूँ?

अल्लाह के रसूल (ﷺ) फ़रमाया:- ये कहो:

{अल्लाहुम्मा इन्नाका 'अफुव्वुन तुहिबुल' आफ्वा फा 'फू' आनी}

"ऐ अल्लाह तू बड़ा माफ करने वाला है, माफ़ करने को पसंद करता है, बस मुझे माफ़ करदे"

जाम ए तिर्मिज़ी हदीस नंबर 3513
Previous Post
Next Post

0 Comments: