Tuesday, April 4, 2023

बेवा और मिस्कीन की मदद करने पर सवाब


बेवा और मिस्कीन की मदद करने पर सवाब

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया :

“बेवा और मिस्कीनों की जरुरत पूरी करने वाला, अल्लाह के रास्ते के मुजाहिद की तरह या तो दिन में रोजा रखने वाले और रात भर नमाज़ पढ़ने वाले की तरह है।”

[ बुखारी : ६००६ ]

Monday, January 2, 2023

हज के दौरान गुनाहों से बचना


हज के दौरान गुनाहों से बचना

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“जिस ने हज के दौरान बीवी से न जिमा किया और न ही किसी छोटे बड़े गुनाह का इर्तिक़ाब किया, तो उसके पिछले सारे गुनाह माफ़ कर दिए जाएंगे।”

[तिर्मिज़ी : 811, अन अबी हरेराह (ऱ.अ)]

एक दूसरी रिवायत में है के वह शख्स हज से ऐसा वापस होता है जैसा उस दिन था जिस दिन मां के पेट से निकला था।

[बुखारी : 1820, अन अबी हुरैरह (ऱ.अ)]

Wednesday, October 5, 2022

हज व उमरह एक साथ करना


हज व उमरह एक साथ करना


रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:

 “हज और उमरह को एक साथ किया करो इस लिए के वह दोनों फक्र और गुनाहों को खत्म कर देते हैं, जैसा के भट्टी लोहे और सोने चांदी के मैल को खत्म कर देती है और हज्जे मबरूर (मक़बूल) का बदला तो सिर्फ जन्नत ही है।”

[तिर्मिज़ी: 810, अन इब्ने मसूद (र.अ)]