Monday, September 16, 2024

मुसीबत के वक्त की दुआ

एक सुन्नत के बारे में


मुसीबत के वक्त की दुआ

जब कोई मुसीबत पहुँचे या उसकी खबर आए, तो यह दुआ पढ़ेः

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजिऊन

तर्जमा : हम सब (मअ माल व औलाद हकीक़त में) अल्लाह तआला ही की मिल्कियत में है और मरने के बाद) हम सब को उसी के पास लौट कर जाना है।

[ सूर-ए-बकरह: 156 ]




इस आयत का मतलब यह है कि इंसान को मुसीबत या कठिनाई के वक्त अल्लाह की ओर लौटना चाहिए और यह याद रखना चाहिए कि इस दुनिया की हर चीज़ अल्लाह की है, और आख़िरत में सब उसी की ओर वापस जाना है। यह दुआ सब्र और अल्लाह के फ़ैसले को क़बूल करने की भावना को दर्शाती है।
Previous Post
Next Post

0 Comments: