इस हदीस का मतलब है कि अजनबी औरत से शारीरिक संपर्क करना, जो कि शरीअत के अनुसार हराम है, बहुत बड़ा गुनाह है। रसूलुल्लाह (ﷺ) ने इसे इतना गंभीर बताया कि इसकी तुलना सर में लोहे की कील ठोंकने से की है, जो एक बेहद दर्दनाक और कठिन स्थिति है। यह हदीस समाज में शुद्धता और शरीअत के नियमों का पालन करने के महत्व को उजागर करती है।
अजनबी औरत से मिलने का गुनाह
एक गुनाह के बारे में
Tags:
एक गुनाह के बारे में
Previous Post
FAJR AUR ASR KI NAMAAZ Me....
Next Post
मुसीबत के वक्त की दुआ
0 Comments: