Monday, September 16, 2024

अजनबी औरत से मिलने का गुनाह

एक गुनाह के बारे में



अजनबी औरत से मिलने का गुनाह

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :“तुम में से किसी के सर में लोहे की कील ठोंक दिया जाना इस से बेहतर है के वह किसी ऐसी (अजनबी) औरत को छुए जो उसके लिये हलाल नहीं है।”

[ तबरानी कबीर : 16880 ]


इस हदीस का मतलब है कि अजनबी औरत से शारीरिक संपर्क करना, जो कि शरीअत के अनुसार हराम है, बहुत बड़ा गुनाह है। रसूलुल्लाह (ﷺ) ने इसे इतना गंभीर बताया कि इसकी तुलना सर में लोहे की कील ठोंकने से की है, जो एक बेहद दर्दनाक और कठिन स्थिति है। यह हदीस समाज में शुद्धता और शरीअत के नियमों का पालन करने के महत्व को उजागर करती है।

Previous Post
Next Post

0 Comments: