Monday, September 16, 2024

फिजूलखर्ची मत किया करो

क़ुरान की नसीहत

फिजूलखर्ची मत किया करो
कुरआन में अल्लाह तआला फरमाता है:“ऐ आदम की औलाद ! तुम हर मस्जिद की हाज़री के वक्त अच्छा लिबास पहन लिया करो और खाओ पियो और फिजूलखर्ची मत किया करो, बेशक अल्लाह तआला फुजूल खर्ची करने वालों को पसन्द नहीं करता।”
[ सूरह आराफ़: 31 ]



यह आयत इंसान को साफ-सुथरा और मर्यादित जीवन जीने की शिक्षा देती है, खासकर इबादत के वक्त अच्छे लिबास पहनने और फिजूलखर्ची से बचने का हुक्म देती है, जिससे इंसान की ज़िम्मेदारी और संयम का महत्व सामने आता है।
Previous Post
Next Post

0 Comments: