Saturday, May 4, 2024

भाई जैसा कोई नहीं





अल्लाह ताला ने हज़रत मूसा से फ़रमाया
हम आपके भाई के ज़रिए से आपका हाथ मज़बूत करेंगे और तुम दोनों को ऐसी कुव्वत देंगे कि वो तुम्हारा कुछ ना बीगाड़ सकेंगे ।
(सूरा ए क़सस 35 )



लिहाज़ा हर उस शख़्स से दूर रहें जो आप और आपके भाई के दरमियान गलत फ़हमियां पैदा करके तालुकात को ठेस पहुंचाए ।

Related Posts

0 Comments: