आंधी आने की खबर देना
हज़रत अबू हुमैद (र.अ) फर्माते हैं : गज़व-ए-तबूक के मौके पर जब रसूलुल्लाह (ﷺ),
सहाब-ए-किराम के साथ वादि उल कुरा में पहुंचे, तो आप (ﷺ) ने फ़रमाया : रात को एक ज़ोर दार हवा चलेगी.“। लिहाज़ा उस वक्त कोई आदमी खड़ा न हो, नीज़ जिस के पास ऊंट हो, उस को भी रस्सी से बांध दें, चुनान्चे रसूलुल्लाह (ﷺ) के फर्मान के मुताबिक रात को बहुत ज़ोर से हवा चली और एक आदमी खड़ा हो गया, तो हवा ने उसको उठाकर “जबले तय्यिअ” में गिरा दिया।
[मुस्लिम:5948, अन अबी हुमैद]
0 Comments: