Monday, September 16, 2024

बदनसीबी की पहचान

दुनिया के बारे में 




बदनसीबी की पहचान

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :
चार चीजें बदनसीबी की पहचान है : (1) आँखों का खुश्क होना। (के अल्लाह के खौफ से किसी वक्त भी आँसू न टपके)। (2) दिल का सख्त होना (के आखिरत के लिए या किसी दूसरे के लिए किसी वक्त भी नर्म न पड़े)। (3) उम्मीदों का लम्बा होनाI (4) दुनिया की हिर्स (लालच)।

[तर्ग़ीब व तर्हिब: 4741, अन अनस (र.अ)]



इस हदीस से यह समझ में आता है कि अल्लाह का खौफ, नर्मी, मौत की याद, और दुनिया की मोहब्बत से बचने की कोशिश करनी चाहिए। यह चार चीजें इंसान की बदनसीबी और गुमराही की निशानियाँ हैं।
Previous Post
Next Post

0 Comments: