Saturday, February 20, 2021

एक ही पानी से फल और फूल की पैदाइश

अल्लाह की कुदरत



एक ही पानी से फल और फूल की पैदाइश

अल्लाह तआला जबरदस्त कुदरत वाला है, उस ने एक ही जमीन और एक ही पानी से मुख्तलिफ किस्म के दरख्त, फल और फूल बनाए, हर एक का मज़ा और रंग अलग अलग है, कोई मीठा है तो कोई खट्टा है, कोई सुर्ख है, तो कोई सफेद है, हालांकि सब एक ही ज़मीन और एक ही पानी से पैदा हुए। 

वाकई अल्लाह तआला बड़ी कुदरत वाला है।

0 Comments: