Friday, August 1, 2025

ख़ुदा नेकी करने वालों को दोस्त रखता है




और ख़ुदा की राह में ख़र्च करो और अपने हाथ जान हलाकत मे न डालो और नेकी करो बेशक ख़ुदा नेकी करने वालों को दोस्त रखता है

Sura Al-Baqarah, Ayah 195"





*"और ख़ुदा की राह में ख़र्च करो और अपने हाथों को हलाकत में न डालो, और भलाई करो। बेशक, अल्लाह भलाई करने वालों को पसंद करता है।"*


This verse encourages believers to spend for the cause of Allah and avoid actions that could lead to self-destruction. It also highlights the importance of doing good deeds, as Allah loves those who are kind and righteous.

** Surah Al-Baqarah, Ayah 195 (Qur'an 2:195) **:


Thursday, April 10, 2025

हर शख़्स को मौत का मज़ा चखना है



ऐ इंसान तुम्हारी खूबसूरती , तुम्हरा ज़माल , तुम्हरा हुस्न , तुम्हरी जवानी का नशा , दौलत का घमंड , तुम्हरी काबिलियत के चरचे , तुम्हारे हुनर सब एक दिन ख़त्म होने वाले है तो गुरुर किस बात का ? क्या तुमने नही सुना .. 

" EVERY SOUL WILL TASTE DEATH
" ' हर शख़्स को मौत का मज़ा चखना है " 
 [The Holy Qur'an - 3 : 185]

Thursday, November 7, 2024

क़ियामत के दिन बातिलपरस्त घाटे में पड़ जाएंगे



 और जिस दिन क़ियामत की घड़ी आ खड़ी होगी , 
उस दिन बातिलपरस्त घाटे में पड़ जाएंगे ।
अल क़ुरआन 45:27

अल्लाह और उसके रसूल की पुकार को आगे बढ़कर कबूल करो

वही ( अल्लाह ) है जो हँसाता और रुलाता है

अल्लाह की कोई औलाद नहीं

जब बीमार हो जाता हूं तो अल्लाह मुझे अच्छा करता है

परवरदिगार, जो भलाई भी तू मुझपर उतार दे मैं उसका मोहताज हूं

तुम्हारा रब खूब जानता है



 
 तुम्हारा रब खूब जानता है कि तुम्हारे दिलों में क्या है । 

[SURAT - BANI - ISRAEEL | VERSE 25]