Monday, November 11, 2024
घर में दाख़िल होने की दुआ
घर में दाख़िल होने की दुआ
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका खैरल मऊ लजि व खैरल मखरजि
बिस्मिल्लाहि व लजना व बिस्मिल्लाहि खरजना व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कलना
ऐ अल्लाह! हम तुझसे अंदर जाने और घर से बाहर आने की बेहतरी मांगते हैं,
अल्लाह का नाम कर अंदर जाते हैं और अल्लाह ही का नाम ले कर बाहर जाते हैं
और अल्लाह ही पर, जो हमारा रब्ब है, भरोसा करते हैं।
[ABU DAWOOD #5096]