ज़कात ना देने का अंजाम!
अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फरमाया:
जो शख्स अल्लाह के दिये हुऐ माल में से ज़कात अदा नही करता, कल क़यामत के दिन यही माल निहायत ज़हरीला सांप की शक्ल इख़्तेयार कर लेगा, और फिर उस इन्सान को दोनों जबड़ो मैं पकड़ लेगा और कहेगा..” मैं ही तुम्हरा माल हूँ"
SAHIH BUKHARI HADEES NO 1403
Note:- अल्लाह हमे सही तरीके से पुरो ज़कात अदा करने की तौफ़ीक़ आता फ़फ़रमाये