पड़ोसी को सताने का गुनाहरसूलुल्लाह () ने फ़रमाया :"वह आदमी जन्नत में दाखिल न होगा जिसके जुल्म व सितम से उस के पड़ोसी महफूज न हो। (क्योंकि पड़ोसी को सताना हराम है) "[ मुस्लिम...
एक गुनाह के बारे में
अजनबी औरत से मिलने का गुनाहरसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :“तुम में से किसी के सर में लोहे की कील ठोंक दिया जाना इस से बेहतर है के वह किसी ऐसी (अजनबी) औरत...
जिना और शराब पर वईदरसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :“जो शख्स जिना करता है या शराब पीता है, तो अल्लाह तआला उस के ईमान को दिल से ऐसे निकाल देता है, जिस तरह आदमी कमीस सर की तरफ़...
किसी को तकलीफ देनारसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :"मुर्दों को बुरा भला मत कहो, इस लिए के तुम इस से जिन्दों को तकलीफ दोगे। मुर्दों को बुरा भला कहना मना है, क्योंकि इस से उन के...
झूटी कसम खा कर माल बेचनारसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:“जो शख्स झूटी कसम खा कर माल फरोख्त करता है, कयामत में अल्लाह तआला उस की तरफ़ रहमत की नज़र से नहीं देखेगा।”[बुखारी: 2369,...