Sunday, September 22, 2024

पड़ोसी को सताने का गुनाह



पड़ोसी को सताने का गुनाह



रसूलुल्लाह () ने फ़रमाया :

"वह आदमी जन्नत में दाखिल न होगा जिसके जुल्म व सितम से उस के पड़ोसी महफूज न हो। (क्योंकि पड़ोसी को सताना हराम है) "

[ मुस्लिम 172]

Monday, September 16, 2024

अजनबी औरत से मिलने का गुनाह

एक गुनाह के बारे में



अजनबी औरत से मिलने का गुनाह

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया :“तुम में से किसी के सर में लोहे की कील ठोंक दिया जाना इस से बेहतर है के वह किसी ऐसी (अजनबी) औरत को छुए जो उसके लिये हलाल नहीं है।”

[ तबरानी कबीर : 16880 ]


इस हदीस का मतलब है कि अजनबी औरत से शारीरिक संपर्क करना, जो कि शरीअत के अनुसार हराम है, बहुत बड़ा गुनाह है। रसूलुल्लाह (ﷺ) ने इसे इतना गंभीर बताया कि इसकी तुलना सर में लोहे की कील ठोंकने से की है, जो एक बेहद दर्दनाक और कठिन स्थिति है। यह हदीस समाज में शुद्धता और शरीअत के नियमों का पालन करने के महत्व को उजागर करती है।

Sunday, June 16, 2024

जिना और शराब पर वईद


जिना और शराब पर वईद

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“जो शख्स जिना करता है या शराब पीता है, तो अल्लाह तआला उस के ईमान को दिल से ऐसे निकाल देता है, जिस तरह आदमी कमीस सर की तरफ़ से निकाल देता है।”

[मुस्तदरक: 57. अन अबी हुरैरह (ऱ.अ)]

Tuesday, July 11, 2023

किसी को तकलीफ देना





किसी को तकलीफ देना


रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

"मुर्दों को बुरा भला मत कहो, इस लिए के तुम इस से जिन्दों को तकलीफ दोगे। मुर्दों को बुरा भला कहना मना है, क्योंकि इस से उन के वह रिश्तेदार जो जिन्दा हैं। उन्हें तकलीफ होगी। और किसी को तकलीफ़ देना जाइज नहीं है।

[तिर्मिज़ी: 1982, अन मुगीरह बिन शोअबा (र.अ)]

Thursday, December 1, 2022

झूटी कसम खा कर माल बेचना

झूटी कसम खा कर माल बेचना

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:

“जो शख्स झूटी कसम खा कर माल फरोख्त करता है, कयामत में अल्लाह तआला उस की तरफ़ रहमत की नज़र से नहीं देखेगा।”

[बुखारी: 2369, अन अबी हुरैरह (र.अ)]