Tuesday, July 11, 2023

किसी को तकलीफ देना





किसी को तकलीफ देना


रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

"मुर्दों को बुरा भला मत कहो, इस लिए के तुम इस से जिन्दों को तकलीफ दोगे। मुर्दों को बुरा भला कहना मना है, क्योंकि इस से उन के वह रिश्तेदार जो जिन्दा हैं। उन्हें तकलीफ होगी। और किसी को तकलीफ़ देना जाइज नहीं है।

[तिर्मिज़ी: 1982, अन मुगीरह बिन शोअबा (र.अ)]

Sunday, April 16, 2023

जिना और शराब पर वईद


जिना और शराब पर वईद

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फर्माया :

“जो शख्स जिना करता है या शराब पीता है, तो अल्लाह तआला उस के ईमान को दिल से ऐसे निकाल देता है, जिस तरह आदमी कमीस सर की तरफ़ से निकाल देता है।”

[मुस्तदरक: 57. अन अबी हुरैरह (ऱ.अ)]

Wednesday, December 28, 2022

पड़ोसी को सताने का गुनाह



पड़ोसी को सताने का गुनाह



रसूलुल्लाह () ने फ़रमाया :

"वह आदमी जन्नत में दाखिल न होगा जिसके जुल्म व सितम से उस के पड़ोसी महफूज न हो। (क्योंकि पड़ोसी को सताना हराम है) "

[ मुस्लिम 172]

Thursday, December 1, 2022

झूटी कसम खा कर माल बेचना

झूटी कसम खा कर माल बेचना

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़र्माया:

“जो शख्स झूटी कसम खा कर माल फरोख्त करता है, कयामत में अल्लाह तआला उस की तरफ़ रहमत की नज़र से नहीं देखेगा।”

[बुखारी: 2369, अन अबी हुरैरह (र.अ)]