Sunday, October 20, 2024

शैतान इब्लीस का पसंदिदा काम



शैतान इब्लीस का पसंदिदा काम

नबी करीम (ﷺ) ने फ़रमाया :
इब्लीस अपना तख्त समंदर पर लगाता है, फिर अपने लशकर फैला देता है, उनमें सबसे ज़्यादा फ़ितनागर, उसके सबसे ज़्यादा करीब होता है, एक आता है और कहता है मैंने फलां फलां काम किया, इब्लीस कहता है तुमने कुछ नहीं किया।

फिर एक और आता है और कहता है मैंने बीवी और शौहर के दरमियान जुदाई करवाकर छोड़ी, इब्लीस उसे खुद से करीब करता है और कहता है, तूने तो कमाल कर दिया।

अल सिलसिला 1919

Related Posts

0 Comments: