Monday, December 16, 2024

औरत को पसली से पैदा किया गया है





नबी करीम (ﷺ) ने फ़रमाया : -

औरत को पसली से पैदा किया गया है वह तुम्हारे लिए किसी एक तरीके पर हरगिज़ सीधी नहीं रह सकती, अगर तुम उस से फायदा उठाना चाहो तो उसी तरह फायदा उठा लोगे की उसमें कज़ी (टेढापन) रहेगा और अगर तुम उसे सीधा करने चलोगे तो उसे तोड़ डालोगे, और उसे तोड़ना उसकी तलाक है।

[SAHIH MUSLIM #3643]

यानि उसके साथ ज़बान दराज़ी करोगे तो अपना घर तोड़ बैठोगे, इसलिए तुम्हारे लिया बेहतर है कि बात को दरगुज़र करो ताकि घर बना रहे।
Previous Post
Next Post

0 Comments: