Tuesday, February 21, 2023

अंडे से बच्चे का पैदा होना


अंडे से बच्चे का पैदा होना


अंडा एक छिल्का है, जिस के अंदर से चूजा पैदा होता है और वह एक वक्त तक उस में पलता रहता है, लेकिन जब अल्लाह तआला उस को बाहर निकालना चाहता है, तो उस नाजुक और कमजोर बच्चे को एक मज़बूत चोंच दे देता है, जिससे वह अंदर से बराबर अंडे के खोल को तोड़ने की कोशिश करता रहता है, यहां तक के एक वक्त ऐसा आता है जब वह इस छिल्के को तोड़ कर बाहर आ जाता है और जमीन पर दौड़ने लगता है।

यह अल्लाह तआला की जबरदस्त कुदरत है, जो एक ऐसे अंडे से जिस को तोड़ो तो सफ़ेद और पीले पानी के सिवा कुछ न निकले, एक चलती फिरती जान पैदा कर देता है।
Previous Post
Next Post

0 Comments: