Saturday, December 24, 2022

आप (ﷺ) की दुआ से सर्दी खत्म हो गई



 हुजूर (ﷺ) का मुअजीजा

आप (ﷺ) की दुआ से सर्दी खत्म हो गई

हज़रत बिलाल (ऱ.अ) बयान करते हैं के एक मरतबा सर्दी के मौसम में मैं ने सुबह की अजान दी, आप (ﷺ) अज़ान के बाद हुजर-ए-मुबारक से बाहर तशीफ़ लाये मगर मस्जिद में आप को कोई शख्स नज़र न आया। आप (ﷺ) ने पुछा : लोग कहां हैं ? मैं ने अर्ज़ किया : लोग सर्दी की वजह से नहीं आए।

आप (ﷺ) ने उसी वक्त दुआ फ़रमाई के ऐ अल्लाह ! इन से सर्दी की तकलीफ़ को दूर कर दे। हज़रत बिलाल (ऱ.अ) कहते हैं के उस के बाद मैंने एक एक कर के लोगों को नमाज़ के लिए आते देखा।

[बैहक़ी फी दलाइलिनुबाह : 2483, अन बिलाल (ऱ.अ)]
Previous Post
Next Post

0 Comments: