किसी को दीन की बात मालूम हो और उसे छुपा लिया तो उसका अंजाम क्या होगा आइये जानते है कुरआन हदीस की रौशनी में ।
Al - Qur'an
झूठ का रंग चढ़ाकर हक़ के बारे में शक न पैदा करो और न जानते - बूझते हक़ को छिपाने की कोशिश करो । [2:42]
जो लोग हमारी उतारी हुई रौशन तालीमात [ खुली शिक्षाओं और हिदायतों को छिपाते हैं , हालाँकि हम उन्हें सारे इन्सानों की रहनुमाई के लिये अपनी किताब में बयान कर चुके हैं , यक़ीन जानो कि अल्लाह भी उनपर लानत करता है और सभी लानतवाले भी उनपर लानत करते हैं ।
[2 : 159]
अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फरमाया :
जिससे कोई दीन का मसला पूछा गया और उसने उसे छुपा लिया तो अल्लाह तआला क़यामत के दिन उसे आग का लगाम 46 - [Abu Dawood 3658]
उस शख्स की मिसाल जो इल्म हासिल करता है और उसे बयान नहीं करता उस शख्स की तरह है जो खज़ाना जमा करता है लेकिन उस से ख़र्च नही करता ।।
[AI Silsila 2492]
0 Comments: