Monday, September 1, 2025
Sunday, March 9, 2025
"मर्दो के पर्दे का ज़िक्र क़ुरआन की रौशनी में "
"मर्दो के पर्दे का ज़िक्र क़ुरआन की रौशनी में "
हमारे मुआशरे में जहां पर्दा का ज़िक्र आता है वहां फौरन हमारे ज़हन में औरतों के पर्दे के ज़िक्र आ जाता है, और हम कभी ये नही सोचते कि पर्दा सब के लिए है जिस में औरत मर्द दोनों शामिल है। हालांकि क़ुरआन में औरतों से पहले मर्दों के पर्दे का हुक्म है।
Al-Quran
ऐ नबी, ईमानवाले मर्दों से कहो कि अपनी नज़रें बचाकर रखें और अपनी शर्मगाहों कि हिफ़ाज़त करें, ये उनके लिये ज़्यादा पाकीज़ा तरीक़ा है, जो कुछ वो करते हैं अल्लाह उससे बाख़बर रहता है। [24:30]